औरैया:जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार डंपर खड़े ट्रक में जा घुसा। इसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर के केबिन काटकर घायल क्लीनर और चालक के शव को बाहर निकाला।घायल चालक को जिला अस्पताल के प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया। बता दें कि हाईवे और सड़क के दोनों ओर खड़े होने वाले वाहन सबसे ज्यादा हादसों का कारण बनते हैं।
पूर्व घटनाओं पर नजर डाली जाए, तो अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हादसे को देख निकल रहे वाहन सवारों ने पुलिस को सूचना दी।सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में फफूंद थाना क्षेत्र के तैयापुर निवासी डंपर चालक शिव प्रताप (32) की मौत हो गई। वह क्लीनर इटावा जनपद के गांव बंदा निवासी रजनीश के साथ माल ढुलाई के लिए निकला था। घटना स्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया जा रहा है।
Comments are closed.