मुख्यमंत्री के नवीन सर्वोच्च प्राथमिकता के 37 प्रारूपों की समीक्षा बैठक बुधवार देरशाम हुई। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कहा कि 15 दिन के अंदर छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर गोशाला में भेजा जाए।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम सैमुअल पॉल एन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, टीकाकरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं की ईयर टैगिंग, चिकित्सकों की उपलब्धता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्थिति, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व मत्स्य पालन आदि योजनाओं की समीक्षा की।
डीएम ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की शिथिलता न बरतें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिन के अंदर सड़क पर घूमने वाले छुट्टा मवेशियों को पकड़वाकर उन्हें आश्रय स्थलों पर रखा जाए। ठंड से पशुओं को बचाने के लिए आश्रय स्थलों पर जरूरी प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि पर्याप्त भूसा के अलावा सीसीटीवी कैमरे को चालू हालत में रखा जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि शिथिलता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही क्रियान्वित योजनाओं की स्थलीय हकीकत जानने के लिए निरीक्षण भी किया जाएगा। इस मौके पर डीडीओ वीरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक, राकेश प्रसाद, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा, डीसी एनआरएलएम आरबी यादव आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.