अलीगढ :आज विकास भवन के सभागार में पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. की बैठक का आयोजन हुआ आज मीटिंग में बहुत सारे बिंदुओं पर चर्चा हुई पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकारों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं के लिए सभी से राय ली गई सभी को सुना गया जिसमें कुछ पीडित पत्रकारों की मदद करते हुए यह आश्वासन दिया कि आप स्वतंत्र होकर पत्रकारिता करिए पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि.हमेशा आपके साथ खड़ा है।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र और प्रदेश में बहुत संगठन काम कररहे है मगर जिसतरह से संगठनों पत्रकारों की मदद करनी चाहिए वो नही कर पाते है
हमारा संगठन इसी वजह से जाना जाता है कि हम हर उस पीडित पत्रकार मदद करने का काम करते है जो हमारे संज्ञान मे आता है हमारी पूरी टीम दिन रात इस पर कार्य करती हैं कि हमारा कोई भी पीडित पत्रकार ऐसा न हो जिसे न्याय न मिले । उन साथियों के लिए जरूरी है कि किसी सीनियर पत्रकार के साथ पत्रकारिता को सीखे तब फील्ड में आए जिससे आने बाले समय पत्रकारिता का स्तर गिरे नही इन्ही सभी बातो पर चर्चाएं हुई और 1दर्जन से ज्यादा पत्रकारों को संगठन की सदस्यता दिलाई गयी ।
Comments are closed.