मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में राजकीय मेडिकल कालेज की सहित 577 विभिन्न कार्य परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0
देवरिया। योगी आदित्यनाथ जनपद देवरिया को राजकीय मेडिकल कालेज की सौगात सहित लगभग 577 विभिन्न कार्य परियोजनाओं जिनकी कुल लागत 460 करोड का शिलान्यास/लोकार्पण शिलालेख, का अनावरण बटन दबाकर किया।
इस दौरान उन्होने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को कृषि यंत्रों की यथा- टैक्टर की चाबी तथा चेक प्रदान किया। इसके साथ ही इस मेडिकल कालेज का नाम ‘‘देवरहा बाबा’’ के नाम से रखने की घोषणा की।
इस मेडिकल कालेज में प्रवेश का प्रथम सत्र 2021 से प्रारम्भ होगा। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जनपद देवरिया के राजकीय इंटर कालेज में आयोजित शिलान्यास समारोह के अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि
सभी जनप्रतिनिधियों का प्रयास रहा कि देवरिया में लोगो के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए मेडिकल कालेज की स्थापना करायी जाये। इस सपने को आज साकार करते हुए मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया गया।
उन्होने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास व सुशासन के साथ राष्ट्रवाद की महत्ता को रखते हुए शासन की योजनाओं को वंचितो, गरीबो, महिलाओं, बेसहारों तक पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्व गरीबो व वंचितो की केवल बाते हुआ करती थी।
बहुत नारे लगाये जाते थे, परन्तु धरातल पर इस तबके के लिए कोई कार्य नही किया जाता रहा है। प्रदेश में इस सरकार द्वारा 2 करोड गरीबो को प्रधानमंत्री आवास, 4 करोड सैाभाग्य योजना में कनेक्शन, 12 करोड गरीब परिवारों में शौचालय,
8 करोड लोगो को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, 32 करोड जनधन खाते खोलने का यह सरकार कार्य कर लोगो तक सरकारी योजनाओ को पहुॅचाने के कार्य के साथ उनका जीवन स्तर बेहतर करने का कार्य की है।
इसके साथ ही प्रदेश के किसानो का कर्जमाफी इच्छाशक्ति के साथ लागू की। जनपद देवरिया के 50 हजार कृषक इससे लाभान्वित हुए। स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए मेडिकल कालेज खोलने की दिशा में  कार्य किए जा रहे है। प्रदेश में 17 मेडिकल कालेज खोले जायेगें,
जिसके तहत देवरिया का भी मेडिकल कालेज है, जबकि 2014 के पूर्व केवल 13 मेडिकल कालेज ही प्रदेश में खोले गये थे।, अटल जी के नाम पर बलरामपुर में चिकित्सा तकनीकी संस्थान तथा
जौनपुर व बदायु में भी मेडिकल कालेज खुलने जा रहा है। उन्होने कहा कि हमने वादा नही किया, झुठी घोषणाये नही की, लेकिन हमने कर के दिखाया।
मुख्यमंत्री ने चीनी मिलों के चलाने की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि चीनी मिलो को बदलने का कार्य करते हुए किसानो के चेहरो पर मुस्कान लाने का कार्य किया जायेगा।
अब केवल चीनी उत्पादन पर निर्भरता न होकर ऐसे सभी जगहो पर एथेनाल वायो फ्यूल उत्पादकता बढाने हेतु चीनी मिलो को बदलने का कार्य देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रदेश में किया जायेगा,
जिससे कि कृषको की डीजल पर ही उनका निर्भरता न रहे। इससे कृषक समृद्व होगें। इस प्रयोग से देवरिया व कुशीनगर चीनी का कटोरा ही नही अपितु वायो फ्यूल हब के नाम से जाना जायेगा।
उन्होने यह भी कहा कि निराश्रित व आवारा पशुओं की गोकसी नही होने देगें व किसानो की खेती को भी चरने नही देगें।
इसके लिये गोसंरक्षण को बढावा दिया जायेगा और प्रदेश के सभी जनपदों में  गोसंरक्षण केन्द्र बनाया जायेगा और पीजरा पोल को भी अब सक्रिय व जीवन्त किया जायेगा।
श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया में 25 वर्षो से आता जाता रहा हूॅ यहां की पीडा व दर्द को भलिभाती जानता हुॅ। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा होनी चाहिए, इसी के दृष्टिगत मेडिकल कालेज की स्थापना के साथ ही इसमें पहला सत्र 2021 से पहला सत्र प्रारम्भ होगा।
100 छात्रों को मेडिकल में प्रवेश का अवसर मिलेगा। किसानों के बच्चो को पढाने की व्यवस्था को सुविधाजनक बनाये जाने के लिऐ मण्डी समिति द्वारा छात्रवास बनाने का कार्य किया जा रहा है।
मेडिकल कालेज बहुत बडा निवेश है, इससे स्वास्थ्य सुविधा बेहतर के साथ-साथ बच्चो के पढाई की सुविधा विकसित होती है वही रोजगार एवं नोकरी की सुविधाये बढती है। वही छोट व बडे रोजगार की संभावनायें भी बढेगी। विकास का कोई विकल्प नही होता है।
यही राम राज्य की अवधारणा को साकार करता है। उन्होने मेडिकल कालेज को समय सीमा के अन्दर बनाकर स्वस्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने को कहा।
मुख्यमंत्री ने सम्बोधन में आगे कहा कि यह सरकार नया वातावरण विकसित करने का प्रयास किया है। वृद्वावस्था, निराश्रित/विधवा, दिव्यांग के सभी पात्र जनो को पेंशन देने कार्य की है। इससे कोई पात्र जन वंचित नही रहेगा।
आयुष्मान भारत के तहत प्रति बीमित परिवार को 5 लाख रुपये की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी वही 2011 के सर्वे में छूटे हुए बी0पी0एल0 परिवारों को भी कवर करने की योजना चलाइ गयी है।
सभी गरीब को राशन मिले यह सुनिश्चित कराया जायेगा। मुसहर जाति वनटांगिया गांव में सभी को आवास देने का कार्य किया जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चैबे ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जन स्वास्थ्यको सुदृढ बनाये जाने की दिशा मे अनेकानेक योजनाये संचालित की है।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, आयुष्मान भारत को लागू करने के साथ ही जे0ई0एस0 व ए0ई0एस नियंत्रित करने की दिशा में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा काफी अच्छा कार्य किया गया है, जिससे अब यह बीमारी काफी हद तक नियंत्रित हो चुकी है।
भारत सरकार की स्वास्थ्य नीति में गुणात्मक व सुरक्षात्मक समावेश है।   3 हजार से ज्यादा जन औषधि केन्द्र खोले गये है जहां पर 50 प्रतिशत से कम मूल्य पर दवायें उपलब्ध करायी जाती है।
साथ ही गंभीर बीमारियों में काम आने वाले विशेष चिकित्सकीय उपकरणो का दाम कम करने का कार्य किया गया। उन्होने कहा कि हम कहते नही बल्कि जमीन पर योजनाओं को उतारने का कार्य करते है।
समारोह का शुभारम्भ मुख्यमंत्री सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलन के साथ किया गया तथा विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये विकासपरक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।
इस जनसभा को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल, मत्स्य एवं पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, प्राविधिक चिकित्सा राज्यमंत्री आशुतोष टंडन, सांसद सदर कलराज मिश्रा, सलेमुपर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, आदि ने सम्बोधित किया।
यह भी पढ़ें: खुलासाः लखनऊ के मां-बेटे ने की थी ISIS मॉड्यूल के लिए टेरर फंडिंग
मंचासीन अतिथियों में प्रमुख रुप से बास गांव सांसद कमलेश पासवान, बरहज विधायक सुरेश तिवारी, सलेमपुर काली प्रसाद, विधायक रजनीकान्त, सदर विधायक जन्मेजय सिंह,
विधायक रामपुर कारखाना कमलेश शुक्ला, जितेन्द्र प्रताप राव, धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्र्तयामी सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहेl।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More