बीसलपुर:– दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर हीरा से अपनी बाइक पर सवार होकर बहनोई व उसके साले ग्राम मानपुर किसी काम से आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक जैसे ही ग्राम मानपुर तिराहे से कुछ दूरी पर स्थित बरात घर के पास पहुंची। वैसे ही तेज व अनियंत्रित गति से आ रहे एक चौपहिया वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सड़क पर गिरकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके पश्चात साले बहनोई की मौके पर मृत्यु हो गई और मौसेरा साला गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बरेली चिकित्सा हेतु भेजा गया है।
सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ग्राम सेवक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी में घायल वीरेंद्र कुमार 25 वर्ष तथा महेंद्र पाल 24 वर्ष को डालकर बीसलपुर सीएससी ले आए।जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद वीरेंद्र तथा महेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि ग्राम इमलिया गंगी निवासी मृतक वीरेंद्र कुमार का मौसेरा साला बबलू पुत्र श्री राम निवासी बिहारीपुर हीरा की हालत अत्याधिक चिंताजनक होने के कारण उसे बरेली गहन चिकित्सा हेतु भेजा गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु सील कर जिला मुख्यालय भेजा है। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
Comments are closed.