बीसलपुर:- निगोही ब्रांच से निकली ईंटगांव रजवाहा पर गांव मुड़िया भगवंत के पास बनी ब्रिटिश कालीन जर्जर नहर पुलिया लगभग एक माह से टूटी हुई पड़ी है। जिससे चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद है लोग पांच किलोमीटर का चक्कर काटकर दूसरी पुलिया का सहारा ले रहे हैं। हलांकि ग्रामीणों ने दुपहिया वाहनों को निकालने के लिए टूटे हुए बिजली के पोल डालकर अस्थायी रास्ता बना रखा है। पुलिया टूटने की जानकारी नहर विभाग के सभी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। खुद बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने नहर विभाग के एसडीओ को जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कराए जाने का निर्देश दिये थे लेकिन नहर विभाग के अधिकारियों ने विधायक विवेक वर्मा के आदेश को भी अनदेखी करते हुए अपनी मनमानी पर उतारू है जबकि दीपावली के बाद गन्ने की सीजन शुरू होने वाली है।
ऐसे में किसानों के सामने पुलिया नहीं बनने से भारी संकट खड़ा हो जाएगा। इस समय धान कटाई को लेकर पुलिया नहीं होने से भारी संकट का यहां के किसान सामना कर रहे हैं। लेकिन इन सब बातों से अनजान सिचाई विभाग के जिम्मेदार सिर्फ अपनी मनमानी पर उतारू हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द पुलिया निर्माण नहीं शुरू हुआ तो आसपास के तमाम ग्रामीण उग्र आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसका उत्तरदायी प्रशासन स्वयं होगा। इस पुलिया के टूटने से लगभग एक दर्जन गांवों का आवागमन लगातार प्रभावित हो रहा है।
Comments are closed.