बीसलपुर:- मोहल्ला दुर्गा प्रसाद आसरा आवास के एक कमरे में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से उसमें रखा हजारों रुपए कीमत का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। विधायक ने एसडीएम के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित को आर्थिक सहायता दी।मोहल्ला दुर्गा प्रसाद स्थित आसरा आवास की ब्लॉक ई में हरिओम शर्मा का आवास है। वह अपने परिवार के साथ गुलेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे। उनकी गैर मौजूदगी में आवास में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।
धुआं जब ऊपर उठने लगा तो पड़ोसियों ने शोर मचाया तथा पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ गए। कॉलोनीवासियों की मदद से पुलिस ने आग पर काबू पा लिया परंतु तब तक आवास के अंदर रखा कीमती घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर आ गयी। विधायक विवेक वर्मा ने एसडीएम ऋषिकांत राजवंशी के साथ मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई तथा सरकारी मुआवजा शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.