विंध्याचल:थाना क्षेत्र के पाल बस्ती निवासी दुखरन पाल (62) से चार पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। सबसे बड़ा सुरेश और उसके बाद संतोष, मोनू व सोनू हैं। दो बड़े पुत्रों और तीन पुत्रियों की शादी हो गई है। दोनों बड़े पुत्र अलग रहते हैं। शुक्रवार की रात दोनों बड़े पुत्रों का पिता से जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों ने पिता पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। पत्नी सुलोचना ने बीच-बचाव किया, परंतु पुत्र नहीं माने। इस हमले में दुखरन लहूलुहान हो गए।हमले में घायल दुखरन को दोनों छोटे पुत्र उपचार के लिए सीएचसी ले गए। जहां से उनको मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मंडलीय अस्पताल में डॉक्टर ने दुुखरन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपी पुत्र फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।छोटे पुत्र मोनू ने बताया कि पिता ने एक बीघा जमीन सात लाख रुपये में बेचकर हलिया में 10 बीघा जमीन खरीदी है। शुक्रवार की रात घर में रखे सिंचाई का पाइप लेकर हलिया जाने वाले थे तो बड़े भाई सुरेश व संतोष ने विरोध किया। दोनों हलिया की जमीन उनके नाम लिखने की बात कह रहे थे। पिता के मना करने पर लाठी से हमला कर दिया। मोनू ने विंध्याचल थाने में तहरीर देकर दोनों भाइयों सुरेश व संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दुखरन पाल गांव में रहकर खेती करते थे। दो पुत्रियों की शादी उन्होंने गर्मी के मौसम में ब्याज पर धनराशि उधार लेकर की थी। अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचकर ब्याज के रुपये भरना चाहते थे, लेकिन उनके दो पुत्रों ने विरोध किया इस कारण पिता पर लाठी डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।छोटे पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.