मिर्ज़ापुर :संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा कला में शुक्रवार की रात खाना खाकर सोया व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस गुमशुदगी का मामला बताकर जांच कर रही है।गांव निवासी मोहन पटेल (55) पुत्र स्व. रामलोचन पटेल प्रतिदिन की तरह खाना खाने के बाद बाहर बरामदे में सोने चले गए। बाकी सभी लोग घर में सोने चले गए। सुबह मोहन की पत्नी इंद्र रेखा उठीं तो पति बिस्तर पर नहीं थे। मोहन के दुकान की चाभी बिस्तर पर ही पड़ी थी।
उनका चप्पल चारपाई के पास पड़ा था। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर बड़े पुत्र राहुल ने संतनगर थाने में तहरीर दी। देकर कार्रवाई की गुहार लगाया।तहरीर में उन्होंने लिखा है कि दुकान की चाबी और चप्पल देख उन्हें आशंका है कि मोहन का अपहरण कर लिया गया है। पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल संतनगर थाना प्रभारी कमल टावरी का कहना है कि मामला गुमशुदगी का है। वे रात में सोए थे। कहीं चले गए होंगे। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मोहन की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.