बाबूजी कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा अलीगढ़ का हैबिटेट सेंटरः मुख्यमंत्री योगी

अलीगढ़ को 446.27 करोड़ से 64 परियोजनाओं की दी सौगात

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

संवादाता राकेश बघेल

अलीगढ़ प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदवासियों को दीपावली महापर्व से पूर्व अलीगढ़ को लगभग 450 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ के हैबिटेट सेंटर में इन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्मित अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर का लोकार्पण भी सम्मिलित रहा। मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहूंगा कि अलीगढ़ के विकास की पहचान बनने जा रहे इस हैबिटेट सेंटर को स्व0 बाबूजी श्री कल्याण सिंह के नाम से जाना जाना चाहिए। बाबूजी कल्याण सिंह ने प्रदेश में अपने पहले कार्यकाल में ही सुरक्षा का वातावरण कैसा होना चाहिए, इसके लिए एक आदर्श व्यवस्था दी। अलीगढ़ के उत्पाद को कैसे मान्यता मिले, इसकी परिकल्पना भी 31 वर्ष पहले बाबूजी कल्याण सिंह ने दी थी। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के रूप में आज हम अलीगढ़ समेत तमाम जिलों के प्रोडक्ट को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर सीएम योगी ने नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार पूर्ण किया एवं आशीर्वाद के साथ ही उपहार में उन्हें खिलौने भी प्रदान किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाणपत्र, प्रशस्ति पत्र, स्मार्टफोन, टैबलेट व घर की चाभी वितरित की।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अलीगढ़ आने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर 450 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का अवसर प्राप्त हुआ। अलीगढ़ में हैबिटेट सेंटर तैयार होकर विकास की नई कहानी कह रहा है। विकास किसी भी सरकार की प्राथमिकता होती है, लेकिन सरकार ही पैसा दे और हम जनसहभागिता न निभाएं तो विकास अधूरा रह जाता है। ये हमारा सौभाग्य है कि पीएम के विजन के अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चर, लोक कल्याण, युवाओं के उत्थान एवं युवाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाएं बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके को मिल रही हैं। यही सबका साथ, सबका विकास पीएम का मंत्र है। हैबिटेट सेंटर में 170 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अच्छे कांफ्रेंस रूम बनाए गए हैं। पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सेफ सिटी के तहत हर बेटी, हर व्यक्ति को और हर वाहन को सुरक्षा की गारंटी ये भवन यहां से देना प्रारंभ करने जा रहा है।

इसे बाबूजी कल्याण सिंह के नाम से पहचाना जाना चाहिएं। कहीं भी समाज में कुरीति है, दुर्व्यव्यवस्था है, अराजकता है तो समाज को इसके खिलाफ खड़ा होना होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More