कानपुर देहात ,रूरा|बनीपारा महाराज मजरा ललपुरवा गांव का निवासी धर्मेंद्र 26 वर्ष तालाब में गिरने से मौत हो गई धर्मेंद्र शाम को करीब 7 बजे मार्केट से होकर नशे की हालत घर जा रहा था धर्मेद्र पुत्र सोनेलाल गांव गांव में फेरी करके बालों का धंधा करता था तभी रास्ते में तालाब के किनारे खड़े हो कर पेशाब करने लगा मिट्टी चिकनी होने के कारण पैर फिसल गया और तालाब में जा गिरा इसके बाद ये सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीण भीड़ इकठ्ठा हो गई. वही किसी ग्रामीण ने डायल 112 को दी जहा मौके पर ग्राम प्रधान रोहित सिंह गौर और पुलिस भी पहुंच गई डायल 112 के सिपाही शिशुपाल सिंह ने ग्रामीणों की मदद से युवक ढूढना शुरू कर दिया आधे घंटे के बाद युवक न मिलने पर सिपाही शिशुपाल सिंह ने थाना प्रभारी प्रवीन कुमार यादव को दी और मौके पर पहुंच कर छान बीन शुरू कर दिया जिससे रात्रि 9 बजे धर्मेंद्र पुत्र सोनेलाल का शव बरामद कर लिया शव को तालाब से बरामद कर शिनाख्त कर पोस्टमॉडम को भेज दिया
Comments are closed.