उत्तराखंड के काशीपुर में यूपी पुलिस मुठभेड़ में उपप्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत के बाद से यूपी और उत्तराखंड पुलिस आमने-सामने आ गई है। गुरुवार को उत्तराखंड पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद शुक्रवार को मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को पत्र भेजकर उन सभी आरोपों का करारा जवाब दिया है।
पत्र के साथ ही एसएसपी ने तमाम साक्ष्य भी भेजे हैं, जो आरोपों को गलत साबित कर रहे हैं।
बीती, 12 अक्तूबर देर शाम ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) एसएचओ और एसओजी की टीम जब खनन सिंडिकेट संचालक जफर का पीछा करते हुए ऊधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर पहुंची तो मुठभेड़ हो गई। जिसमें जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत हो गई और मुरादाबाद के 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
Comments are closed.