सुल्तानपुर :पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर बाद भीषण हादसा हो गया। कंटेनर और बीएमडब्ल्यू कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौेके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर का चालक फरार हो गया। कार सवार बिहार के रहने वाले हैं। तीन मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि एक शव की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना के बाद डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की।
पिछले छह अक्तूबर की रात हलियापुर के पास माइल स्टोन 83 किमी. पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अचानक धंस गया था। यूपीडा ने गड्ढे को भरवाकर उधर से बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया था। तब से एक ही लेन से अप और डाउन दोनों वाहनों को निकाला जा रहा था। शुक्रवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक कंटेनर अपने दाहिने की लेन से निकल रहा था। इसी बीच सामने से आ रही बीएमडब्ल्यू कार से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कंटेनर का अगला हिस्सा टूटकर दूर जा गिरा। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताया
Comments are closed.