कंचौसी,औरैया- कंचौसी फफूंद रेल स्टेशनो के मध्य औरेया कंचौसी मार्ग से ब्रह्मदेव कसहा नहर लिन्क रोड के बीचों बीच बिझाई सात नवंबर रेलवे क्रासिंग के नीचे दो साल पहले डीएफसी द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर बनाये गये अंडर पास मे पिछले दिनो हुई लगातार बारिश से काफी गहराई तक भरे पानी से छोटे बड़े वाहनों के साथ साथ साईकिल बाइक पैदल हर किसी का निकलना बंद है इसमे सबसे अधिक परेशानी दिबियापुर स्कूल जाने वाले स्कूली बच्चो एवम जमौली करौधा धरमाईपुरवा हरतौली कसहा अमौआहार सूखमपुर आदि गांव के हजारो लोगो को बाजार स्वास्थ्य केन्द्र रेलवे स्टेशन आदि मे आने जाने मे कठनाई का सामना करना पड रहा है
ये लोग औरेया व दिबियापुर जाने के लिए दस किलोमीटर ककोर होकर दोनो जगह जाने को मजबूर है गांव के राम औतार देवीलाल हरी राम तेज सिह अभय राम राजपूत प्रधान पिनटू यादव सुनील राठौर रघुनाथ कुशवाहा आदि ने रेल अधिकारियो से अंडर पास मे भरे पानी की शीघ्र निकालने की मांग की है।
Comments are closed.