आज से आम जनता के हुए ‘महाकाल’
RJ NEWS
संवाददाता
मप्र-आज से ”महाकाल लोक” आम भक्तों के लिए खुल गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ”महाकाल लोक” का लोकार्पण किया था, जिसके बाद आज से इसे सभी के लिए खोल दिया गया है, अब लोग बाबा महाकाल के दर्शन के साथ-साथ भव्य और दिव्य महाकाल लोक का भ्रमण भी कर पाएंगे, ”महाकाल लोक” काशीकारी डोर से भी बड़ा है. पहले दिन से ही बड़ी संख्या में लोग महाकाल लोक के दर्शन करने पहुंच रहे हैं
मोदी ने कहा कि उज्जैन जो हजारों वर्ष से भारतीय कालगणना का केंद्र बिंदू रहा है, वह भारत की भव्यता के उद्घोष कर रहा है। यहां महाकाल मंदिर में पूरे देश-दुनिया से लोग आते हैं। सिंहस्थ में लाखों लोग जुड़ते हैं। अनगिनत विविधताएं भी, एक मंत्र, संकल्प लेकर जुड़ सकती हैं, इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है। हम जानते हैं कि हजारों साल से हमारे कुंभ मेले की परंपरा सामूहिक मंथन के बाद जो निकलता है, उसे संकल्प लेकर क्रियान्वित करने की परंपरा रही है। फिर एक बार अमृत मंथन होता था। फिर 12 साल के लिए चल पड़ते हैं। पिछले सिंहस्थ में महाकाल का बुलावा आया तो यह बेटा आए बिना कैसे रह सकता है
उस समय कुंभ की हजारों साल की परंपरा, मन-मस्तिष्क में मंथन चल रहा था, मां शिप्रा के तट पर अनेक विचारों से घिर गया था. उसी विचारों से मन कर गया, कुछ शब्द चल पड़े, पता नहीं कहां से आए, और जो भाव पैदा हुआ वह संकल्प बन गया यह ही आज साकार हो गया है। उस समय के भाव को चरितार्थ करके दिखाया है,

Comments are closed.