एनएचएआई परियोजना निर्माण में प्रगति लाए जाने हेतु

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ 

जिला संवाददाता पप्पी चौधरी मेरठ

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ संवादाता मेरठ डिवीजन के समस्त पी डी व संबंधित अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक।अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना निर्माण से संबंधित लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर लेकर करें निस्तारण।
आज आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में एनएचएआई के पीडी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में एनएच-119, एनएच-24, एनएच-709बी, लेन कनेक्टर दिल्ली-मेरठ एक्सपे्रसवे परियोजना के अंतर्गत आने वाली समस्याओ यथा-निजी व धार्मिक स्थल स्थानांतरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत लाईन के कारण पेडो को हटाने में आ रही समस्या, भुगतान संबंधी समस्या इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा समस्याओ के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पीडी मेरठ द्वारा गढमुक्तेश्वर के अंतर्गत आने वाले कुछ गंावो की भूमि अधिग्रहण को लेकर आ रही समस्याओ से अवगत कराया गया जिस पर एसडीएम गढ़ द्वारा जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया।
एनएचएआई के अधिकारी द्वारा एनएच-24 के शेष निर्माण कार्यों के लिए जिलाधिकारी हापुड से एनओसी की मांग की गयी । हापुड तथा मेरठ में योजना निर्माण में आ रहे पेड़ों को हटाने, मेरठ में सरकारी व गैर सरकारी निर्माण को स्थानांतरित करने तथा 4 लेन कनेक्टर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे परियोजना के पंचम खंड मार्ग अंतर्गत ग्राम नरहाड़ा में भूमि पर भौतिक कब्जा जिला प्रशासन द्वारा दिलवाये जाने की मांग की। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाते हुये लंबित प्रकरणो का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया तथा उन्होने कहा कि परियोजना में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एडीएम एलए सुल्तान अशरफ सिद्दीकी तथा अन्य जनपदो के संबधित अधिकारी एवं एनएचएआई के पीडी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More