कानपुर नगर घाटमपुर तहसील क्षेत्र के थाना सजेती के गांव कुआं खेड़ा चौकी अंतर्गत कैथा गांव में एक १८ वर्षीया युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के आंगन में फांसी लगाकर जान दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच पड़ताल में जुटी हुई है जानकारी के अनुसार कैथा गांव निवासी धमेंद्र पाल के तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी १८ वर्षीया दिव्यांशी पाल जो कि बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है और जहानाबाद में कोचिंग पढ़ने जाती थी
दिव्यांशी ने शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उस वक्त घर के आंगन में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली जब सभी परिजन घरेलू काम में मवेशियों के चारा पानी में व्यस्त थे जब परिजन काम से निपट कर घर आए तो देखा कि बेटी को फांसी के फंदे में लटका देखा तो हड़कंप मच गया वहीं शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जांच पड़ताल में जुटी हुई है खबर लिखे जाने तक युवती ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाईं कारण स्पष्ट नहीं हो सका
Comments are closed.