कानपुर नगर घाटमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांवों में दो दिन की बरसात से खरीफ की फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा है किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई दे रही है बरसात के बाद जरा सा हवा चली तभी धान बाजरा ज्वार आदि की फ़सल ज़मीन पर बिछ गई किसानों की ६ महीने की मेहनत में पानी फिर गया तन मन धन से बिखर गया क्षेत्रीय किसानों ने सर्वे करानें की मांग की है सबसे ज्यादा नुक्सान नरवल तहसील में कटारा सीढीटारा भीतरगांव क्षेत्र में हुआ है बरसात होने से नुकसान हुआ ही हैं जो बचा है उसको अन्ना जानवरों के द्रारा हो रहा है भटपुरवा मजरा सभुई गांव के किसान नीरज कुमार प्रजापति ने बताया कि हमारी ज्वार बाजरा की १० बीघा की फसल को अन्ना मवेशियों के द्रारा ख़राब कर दी
अन्ना जानवरों से किसान परेशान अधिक हों रहा है
Comments are closed.