रुड़की पहुंचा” 150 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था दरगाह साबिर पाक में उर्स में होंगे शामिल

rashtriya judgement news 

report beuro

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के उर्स में जियारत के लिए आए 150 पाकिस्तानी जायरीनों का अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी व दरगाह प्रशासन की ओर से फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया इस दौरान पाकिस्तानी जत्थे के लीडर रियाज अहमद साबरी ने अधिकारियों से जत्थे के साथ आए अन्य लोगों से परिचय कराया

विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 754 वे सालाना उर्स के मौके पर सरहद पार से आए पाकिस्तानी जायरीनों का अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी दरगाह प्रशासन ने रुड़की रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं के साथ भव्य और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया पाकिस्तानी दूतावास से आए डेलिगेशन लीडर शफकत अली जवनी ने अधिकारियों से वार्ता कर कड़ी सुरक्षा के साथ पाकिस्तानी जायरीनों को लेकर कलियर साबरी गेस्ट हाउस पहुंचे शायर अफजल मंगलोरी ने बताया कि साबिर पाक के उर्स में शामिल होने आए पाकिस्तानी जायरीनों का रुड़की रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया

पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह 6:00 बजे पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड परिवहन निगम की 6 बसों के द्वारा सभी जायरीनों को कलियर के लिए रवाना किया गया इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पत्रकारों को भी पाकिस्तानी जायरीनों से नहीं मिलने दिया गया

शायर मंगलोरी ने कहा कि 5 वर्ष बाद या जत्था इस बार उसमें सद्भावना और विश्व शांति का पैगाम लेकर कलियर पहुंचा है साबिर पाक उसमें पाकिस्तानी जायरीनों का आना दोनों देशों के आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है इस मौके पर मौजूद रुड़की गंगनहर कोतवाल ऐश्वर्या पाल, रेलवे स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ,दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद, एलआईयू प्रभारी देवेंद्र सिंह ,दरगाह सुपरवाइजर इताखाब हुसैन ,नईम सिद्दीकी, इब्राहिम अली, कलियर थाना अध्यक्ष मोहर सिंह भंडारी ,मेला प्रभारी बीएल भारती ,एलआईयू प्रभारी किशन सहा, इंस्पेक्टर मनोज भारद्वाज, अमित गिरी गोस्वामी ,सहा यावर मियां आदि लोगों ने पाकिस्तानी जायरीनों का स्वागत किया !

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More