झांसी के जिले में नाबालिग लड़की को चार आरोपियों ने अपहरण कर उसे बंधक बनाके किया गैंग रेप .परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है.जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की (16 साल) ने चार दबंगों पर उसका अपहरण कर और उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता का गुरुवार की देर रात मेडिकल परीक्षण कराकर कार्रवाई शुरू की. वहीं, पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. इसलिए, पुलिस ने मामले में सही रिपोर्ट दर्ज नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 5 सितंबर की शाम करीब छह बजे पुलिस को सूचना दी थी, उसकी नाबालिग लड़की 4 सितंबर से लापता है और उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. यह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. तभी कमरे से नाबालिग लड़की बरामद हुई. पुलिस की पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि 4 सितंबर को वह अपने घर से बाहर गई थी. तभी रास्ते में उसके ही गांव के चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था और उसे एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ चारों लोगों ने दुष्कर्म किया. पुलिस मामले में पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
Comments are closed.