झांसी जनपद के बबीना आर्मी के फायरिंग रेंज में आर्मी के जवान की मृत्यु। अपने बैरल में गोला भरते वक़्त अचानक बैरल फटने से दो आर्मी जवान की दर्दनाक मौत हो गई है . वही 1 जवान गंभीर घायल है.
मृतको और घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है. हादसे में मारे गये आर्मी के जवान का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.झांसी की फायरिंग रेंज में टैंक का बैरल गोला भरते वक़्त फटने से राजस्थान के सुमेर सिंह बगारिया और पश्चिम बंगाल के सुकांता मंडल की मौत हो चुकी है। जबकि , प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हैं. घायल आर्मी के जवान का सेना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.जहाँ उसका इलाज शुरी हो चूका है। बैरल कैसे फटा इसकी जाँच के आदेश भी जारी कर दिए गए है
Comments are closed.