दिल्ली : भलस्वा डेयरी के मुकुंदपुर इलाके में बुधवार देर रात साहिल और निखिल नाम के युवकों की चाकू गोदकर बेहरहमी से हत्या की गयी . पुलिस ने लड़की और उसके नाबालिग भाई समेत चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी किया बरामद.
पुलिस के मुताबिक इंस्टाग्राम पर कमेंट करने पर आरोपी लड़की और निखिल(मृत) के बीच बहस हुई थी. लड़की ने दे डाला चैलेंज कि वह उसकी गली में आकर तो दिखाए. फिर कहासुनी सनक में तब्दील हो गयी और इज्जत का सवाल बन गयी ,
निखिल रात को ही साहिल के साथ वहां पहुंच गया. इसके बाद लड़की ने नाबालिग लड़कों को इकठ्ठा किया. सभी के बीच बहस चालु हो गयी और आरोपियों ने निखिल और साहिल की चाकू मार दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब बारह बजे कॉल मिली मुकुंदपुर पार्ट 2, गली नंबर 14 के पास दो युवकों को चाकू मार दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों की पहचान 26 वर्षीय निखिल और 19 वर्षीय साहिल के रूप में हुई. निखिल आजादपुर मंडी में छोटा हाथी चलाता था, जबकि साहिल मंडी में लेबर का काम करता था.
निखिल और उसके माता पिता मुकुंदपुर पार्ट 2 में रहते थे. कुछ समय पहले ही निखिल का परिवार गाजियाबाद में शिफ्ट हो गया. जबकि निखिल के चाचा अब भी मुकुंदपुर में ही रहते हैं, निखिल का आना जाना रहता है. वहीं साहिल गली नंबर 14 में रहता है, जहां आरोपी लड़की परिवार के साथ रहती है.
गली में पहुंचते ही चाकू से हमला
पुलिस सूत्रों ने बताया, निखिल और आरोपी लड़की का अपना -अपना इंस्टग्राम अकाउंट है. दोनों के बीच फॉलोअर्स और कमेंट को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में बुधवार को आरोपी लड़की ने निखिल को चैलेंज दिया था कि गली में आ मत जाना. इसके बाद निखिल साहिल को लेकर मुकुंदपुर गली नंबर 14 पहुंचा, जहां लड़की ने पहले से ही अपने नाबालिग भाई और अन्य लड़कों को सबक सिखाने के लिए तैयार किया हुआ था. दोनों के वहां पहुंचते ही चाकू घोंप दिया गया. जांच में खुलासा हुआ कि लड़की की कई लड़कों से फ्रेंडशिप है, मां बीमार रहती है और पिता लेबर का काम करते हैं.
Comments are closed.