ऊ०प्र० के डिप्टी सीएम ने नेता मुलायम सिंह यादव से मिलने शुक्रवार को मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे. डॉक्टरों ने मुलायम सिंह यादव की हालत बताई नाजुक .मेदांता हॉस्पिटल पहुच उन्होंने अस्पताल में सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका हाल जाना. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में मुलायम सिंह यादव के परिवार के उपस्थित सदस्यों और डॉक्टरों से भी मुलाकात की. डॉक्टरों से डीप्टी सीएम ने मुलायम सिंह की सेहत के बारे में जानकारी ली. करीब आधे घंटे तक उपमुख्यमंत्री मेदांता अस्पताल में रहे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य होने की कामना करी. उन्होंने कहा कि हम सभी उनकी सेहत को लिए चिंतित हैं. उनके लिए हम प्रार्थना करते है कि वह जल्दी ही स्वस्थ्य हो जाएंगे.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. गुरुवार को गुरुग्राम मेदांता अस्पताल ने उनका ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है और वह अभी भी आईसीयू में जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. दरअसल, रविवार को मुलायम सिंह को यूरिन संक्रमण के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ गई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते ICU में शिफ्ट किया गया था. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के बाद सीसीयू में भर्ती कराया गया है
Comments are closed.