लखीमपुर खीरी -दो लोंगो की डूबने मौत, डीएम जारी कर चुके है अलर्ट

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

REPORT

लखीमपुर में नाले में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है .जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने तेज बारिश को चलते शुक्रवार को 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिये है .जिले के धौरहरा और पलिया तहसील में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. जिला प्रशासन ने दोनों मृतकों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की है.

तेज बारिश से कई जगहों से कच्चे मकान गिर रहे हैं. शारदा और मोहाना नदियों उफान पर हे जिससे किनारे बसे लोगों को बाढ़ का खतरा बना है. नेपाल से आई मोहाना, सुहेली और गेरुआ नदियों का जलस्तर बढ़ने से घाघरा नदी जोरदार उफान पर है. शारदा नदी में भी जलस्तर बढ़ चूका है. बनबसा बैराज से 21,339 क्यूसेक पानी छोड़ा दिया गया है. शारदा और गिरिजा बैराज पर करीब 52 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड करी गई है.

वहीं, बनबसा बैराज पर 29 मिलीमीटर रिकार्ड हुई है. लगातार हो रही बारिश से धान की फसल बर्बाद हो गई. कुछ किसानों ने तो धान की कच्ची फसल ही काट ली है .डीएम ने भारी बारिश को देखते हुए पहले अलर्ट जारी किया था और सभी को सचेत रहने के लिए कहा था.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More