नई दिल्ली। विजयदशमी के अवसर पर भारत की राजधानी दिल्ली के लाल किला मैदान में होने वाली सबसे भव्य रामलीला में इस साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के 3-3 पुतले लगाए गए हैं। समिति के अध्यक्ष का कहना है कि हमने तीन अतिथियों को बुलाया है और तीनों अतिथि अपने अपने हिस्से के रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन करेंगे।
लव कुश रामलीला समिति अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि दशहरा पर्व पर देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और फिल्म कलाकार प्रभास मुख्य अतिथि होंगे। तीनों अतिथि रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का वध करेंगे और इसलिए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के 9 पुतले लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार लव कुश रामलीला समिति ने फैसाल लिया है कि हम किसी भी प्रकार की आतिशबाज़ी नहीं करेंगे। पुतलो में केवल घास भरी जाएगी। हम स्पीकर के माध्यम से बम-पटाखों की आवाज़ चलाएंगे जिससे दर्शकों को लगे की एक भव्य आतिशबाज़ी हो रही है।
Comments are closed.