सुल्तानपुर धनपतगंज थानाक्षेत्र के तीर गावँ के रणविजय सिंह(40) पुत्र राम सनमुख सिंह की उसके अपने ही सगे भाई ने शराब के नशे में पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।सूचना मिलते ही दो थानाक्षेत्र की पुलिस मामले की पड़ताल में पहुँची।धनपतगंज थानक्षेत्र में एक ऐसा सनसनीखेज वारदात सामने आया है, जो कि साफ तौर पर भाइयों के रिश्तों को तार-तार कर रही है।
यहां छोटा भाई चंद्र विजय उर्फ बीक्षि सिंह ने ही अपने ही बड़े भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही कुड़वार थानाध्यक्ष सन्दीप राय व धनपतगंज एसओ श्री राम पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना को अंजाम देने वाले हत्यारा भाई मौके से फरार हो गए,
जिसकी तलाश जारी है।पता चला है कि गुरुवार की शाम दोनों भाई शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। बड़े भाई ने मना किया तो छोटा उत्तेजित होकर पटरे से हमला बोल दिया, जिससे सगे बड़े भाई की मौत हो गई।घटना की सूचना पर धनपतगंज थाना प्रभारी श्री राम पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.