इस वारदात की कहानी सुनकर आप गुस्से से लाल हो उठेंगे। हैवानियत की हद पार करते हुए अपराधियों ने पति के सामने उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पलामू जिले के मनिका थाना क्षेत्र की है। लेकिन पीड़ित पक्ष ने जिले के सतबरवा थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि दुष्कर्म के बाद पत्नी का अपहरण भी कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झारखंड के पलामू जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहाँ पति के सामने ही पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामले की जानकारी पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.घटनाक्रम के अनुसार पलामू के एक इलाके की रहने वाली महिला अपने पति से नाराज होकर लातेहार के मनिका के इलाके में अपने मायके जा रही थी.
इसी बीच पति बाइक से पत्नी को तलाशते सतबरवा इलाके में पहुंचा. यहां पति ने पत्नी को पैदल जाते देखा तो वह पत्नी को मनाने लगा. तभी पति के साढ़ू का भाई भी मौके पर पहुंच गया. यहां दोनों महिला को मनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी छह युवक आ धमके. ये युवक तीनों को बंधक बनाकर पास के ही स्टोन क्रशर में ले गए.
आरोपियों ने महिला के बहनोई के भाई की जमकर पिटाई की, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. महिला के पति को भी जमकर पीटा. इसी क्रम में सभी छह वहशियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. किसी तरह पति आरोपियों के चंगुल से भागा और दौड़ते हुए पुलिस पेट्रोलिंग टीम के पास पहुंचा और जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया
Comments are closed.