विस्तार
एटा सिंचाई के लिए पानी न मिलने की वजह से उनकी धान की खेती सूख रही है। पानी न होने की वजह से किसान अपने स्वयं के संसाधन से सिंचाई कर रहे हैं। नगवाई क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि छह माह से पानी की बूंद तक नहीं आई।
रजवहा की साफ-सफाई भी नहीं कराई गई है। किनारे पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं जिससे किसान आशंकित रहते हैं। झाड़ियों में जंगली सूअरों के बैठने का खतरा सबसे अधिक रहता है। किसानों का कहना है कि अगर दो दिन में बंबा की सफाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
गांव के किसानों में है आक्रोश
सकरोली रजवाह में पानी न पहुंचने की वजह से नगवाई, शाहगढ़ी, नगला मीरा, दिलोखरा, सकरौली, नगला श्रीकृष्ण, बेरनी, महानमई, सिमराऊ के किसान सरकार से हुए अप्रभावित|
Comments are closed.