आबकारी टीम द्वरा अवैध शराब की तस्करी में महिला सहित 2 गिरफ्तार|

टीम ने 500 लीटर लहन को मौके पर किया नष्ट, व 100 लीटर शराब भी बरामद की|
बदायूं। थाना उझानी क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों मे आबकारी टीम ने शनिवार को छापामारी अभियान चलाया। जिसमे आबकारी टीम ने छापामरी अभियान के तहत दो शराब तस्कर को मौके से पकड़ गिरफ्तार कर लिया तथा गिरफ्तारी मे एक महिला भी शामिल है। पुलिस टीम ने 100 लीटर कच्ची शराब बरामद कर व 500 लीटर लहन को नष्ट कराया।

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के नेतृत्व में लोकल पुलिस के सहयोग से उझानी के गांव अमीरगंज, हुसैनपुर व हुसैनपुर खेड़ा समेत उसावां कस्बे में छापा मारा। टीम सुबह ही इन गांवों में पहुंच गई। तस्करों के घर खंगालने शुरू कर दिए।

पकड़े गए तस्करों में प्रेमवती पत्नी शिब्बू निवासी अमीरगंज कोतवाली उझानी और भूरे उसावां के रहने वाले हैं।आबकारी अधिकारी ने प्रगल्भ लवानिया ने बताया जिले में मौजूद शराब और बीयर की दुकानें चेक करने का निर्देश अधीनस्थों को दिया गया है। जबकि बॉर्डर पर भी वाहनों की चेकिंग को कहा गया है।

चोरी की बाइक बेचने निकले दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

बदायूं। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा व कारतूस भी मिले हैं। आरोपी बाइक को बेचने जा रहे थे लेकिन रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस की पकड़ में आ गए। आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी समेत आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक इलाके के गांव नगला डल्लू तिराहे के पास दो लोगों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से तमंचा व कारतूस मिले। दोनों को हिरासत में लेकर बाइक से जुड़े दस्तावेज मांगे तो नहीं दिखा सके। थाने लाकर पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि बाइक चोरी की है और उसे ठिकाने लगाने ले जा रहे थे।

Police arrested two youths who came out to sell stolen bikes red handed.

आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम सुरेश व अनेक सिंह निवासीगण गांव खितौरा भगवंत थाना उघैती बताया। आरोपियों ने यह भी कबूला कि बाइक उन्होंने एक आटोलिफ्टर से सस्ते दाम में खरीदी थी। उस आटोलिफ्टर का नाम भी आरोपियों ने कबूला है।

पुलिस के मुताबिक चोरी की बाइक इन लोगों को मुहैया कराने वाले की तलाश की जा रही है। ये लोग खुद भी बाइक चोरी करते हैं लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बाइक कहां से चोरी की थी। वहीं अपने स्तर से भी पुलिस उसके चेसिस नंबर के आधार पर बाइक मालिक तक पहुंचने की कोशिश करने में जुटी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More