आबकारी टीम द्वरा अवैध शराब की तस्करी में महिला सहित 2 गिरफ्तार|
टीम ने 500 लीटर लहन को मौके पर किया नष्ट, व 100 लीटर शराब भी बरामद की|
बदायूं। थाना उझानी क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों मे आबकारी टीम ने शनिवार को छापामारी अभियान चलाया। जिसमे आबकारी टीम ने छापामरी अभियान के तहत दो शराब तस्कर को मौके से पकड़ गिरफ्तार कर लिया तथा गिरफ्तारी मे एक महिला भी शामिल है। पुलिस टीम ने 100 लीटर कच्ची शराब बरामद कर व 500 लीटर लहन को नष्ट कराया।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के नेतृत्व में लोकल पुलिस के सहयोग से उझानी के गांव अमीरगंज, हुसैनपुर व हुसैनपुर खेड़ा समेत उसावां कस्बे में छापा मारा। टीम सुबह ही इन गांवों में पहुंच गई। तस्करों के घर खंगालने शुरू कर दिए।
पकड़े गए तस्करों में प्रेमवती पत्नी शिब्बू निवासी अमीरगंज कोतवाली उझानी और भूरे उसावां के रहने वाले हैं।आबकारी अधिकारी ने प्रगल्भ लवानिया ने बताया जिले में मौजूद शराब और बीयर की दुकानें चेक करने का निर्देश अधीनस्थों को दिया गया है। जबकि बॉर्डर पर भी वाहनों की चेकिंग को कहा गया है।
चोरी की बाइक बेचने निकले दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
बदायूं। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा व कारतूस भी मिले हैं। आरोपी बाइक को बेचने जा रहे थे लेकिन रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस की पकड़ में आ गए। आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी समेत आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक इलाके के गांव नगला डल्लू तिराहे के पास दो लोगों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से तमंचा व कारतूस मिले। दोनों को हिरासत में लेकर बाइक से जुड़े दस्तावेज मांगे तो नहीं दिखा सके। थाने लाकर पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि बाइक चोरी की है और उसे ठिकाने लगाने ले जा रहे थे।

Comments are closed.