11 मई से लापता युवक के परिवार का आरोप, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

बुलंदशहर छतारी क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदी नगला से 68 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं कि कोई कार्यवाही पीड़ित परिवार का आरोप है कि हम लोग कई बार एसएसपी साहब से भी मिले मगर एसएसपी साहब तो थाना छतारी को कार्यवाही का ऑर्डर कर देते हैं मगर थाना छतारी एसएचओ और विवेचना कर रहे दरोगा जी यही बोलते हैं तुम कहीं पर भी चले जाओ शिकायत तो हमारे पास तक ही आएगी जो भी करेंगे हम करेंगे और पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमको धमका कर थाने से भगा देते हैं और पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन पर कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं

बेशक उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चल रहा है मगर थाना छतारी पुलिस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता थाना छतारी पुलिस मनमानी कर रही हैं और पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि यह मामला दलालों के बीच में फस गया है जो कि अपराधी हैं वह दबंग परिवार से हैं और पुलिस कहीं ना कहीं उनसे या तो रिश्वत ले चुकी है इसलिए ही पुलिस कार्यवाही करने को तैयार नहीं है

पीड़ित परिवार का आरोप है कि इमरान व सलमान आसिफ को अपने साथ मजदूरी करने को कहीं लेकर गए थे जोकि आसिफ ने अपने भाई आलमगीर को फोन करके कुछ दिन बाद बताया था कि मेरा इमरान व सलमान से झगड़ा हो गया है तो आलमगीर ने कुछ देर बाद इमरान के फोन पर इमरान से बोला की तुम मेरे भाई आसिफ को वापस भेज दो तो इमरान ने कहा मैं तुम्हारे भाई को भेज दूंगा इसके बाद इमरान का फोन सुच ऑफ जाने लगा और फिर आलमगीर ने अपने भाई आसिफ के फोन पर फोन लगाया तो आसिफ का भी फोन बंद हो गया
उस दिन के बाद आज तक 68 दिन बीत जाने के बाद भी ना ही आसिफ का कहीं पता है और ना ही इमरान बताने को तैयार है

पीड़ित परिवार को आशंका है कि आसिफ को कहीं इन लोगों ने मार दिया है
पीड़ित परिवार का आरोप है कि इमरान का बड़ा भाई अनवर हिंदुस्तान की सबसे खतरनाक तिहाड़ जेल में भी रह चुका है जो कि दिल्ली हरियाणा मैं उसके खिलाफ संगीन मुकदमे दर्ज हैं
पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमको इमरान लगातार मारने की धमकी दे रहा है
जो कि हमने इसकी शिकायत थाना छतारी पुलिस को की तो कार्रवाई करने के बजाए हमको ही डरा धमका कर भगा दिया

क्या हम गरीब हैं इसलिए हमको इंसाफ नहीं मिल रहा है
पीड़ित परिवार को 68 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला उनका लाल पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है

पत्रकार हसीन खान
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More