अग्निपथ को लेकर तोड़फोड़-आगज़नी, राजनाथ ने कहा शांति बनाए रखे

नई दिल्ली : सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ कई राज्यों में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. बिहार में प्रदर्शन के दौरान एक ट्रेन की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के आवास पर हमला हुआ है. तेलंगाना में भी तोड़फोड़ के बाद ट्रेन में आग लगा दी गई. यहां पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. आठ प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है. आंदोलन के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. देश भर में कई जगह रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन हुआ जिससे ट्रेनें प्रभावित हुईं. पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.
तेलंगाना में एक की मौत, 15 घायल .यहां हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. पुराने पैटर्न पर भर्ती किए जाने की मांग कर रहे

बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और बिहार भाजपा अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल के घरों पर कथित रूप से हमला किया.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ है. युवाओं ने बलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया.

उत्तराखंड में कई जगह प्रदर्शन हुआ है.

राजस्थान में युवा सड़कों पर उतर आए. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया.

हरियाणा में कई जगह उग्र प्रदर्शन सामने आया है. बल्लभगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

झारखंड में भी प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. पलामू में युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अप एंड डाउनलाइन को जाम कर नारेबाजी की.

इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने एक ट्रेन को रोक कर जमकर प्रदर्शन किया.

राजनाथ ने की शांति बनाए रखने की अपील : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है. युवा सेना में भर्ती की तैयारी करें. सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. गौरतलब है कि इस योजना के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में चार साल के लिए नई भर्तियां होंगी. चार साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को पेंशन जैसी सुविधाओं के बगैर ही सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा. शेष 25 प्रतिशत को भारतीय सेना में नियमित रखने का प्रावधान किया गया है. अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने वर्ष 2022 के लिए इस प्रक्रिया के तहत भर्ती की उम्र पूर्व में घोषित 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More