कार ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में पिता पुत्र और ठेकेदार की मौत, डूबने से भी एक मौत

राष्ट्रीय जज्मेंट न्यूज़ पीलीभीत

सामवाद्दता

हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जाकर घुस गई ,पिता पुत्र और ठेकेदार की मौत

पीलीभीत :जिले में आज
वाहनों की तेज रफ्तार ने तीन और जिंदगी यों को खत्म किया| पूरनपुर खुटार हाईवे पर तेज रफ्तार कार धान की पलटी कर रहे चार लोगों को रोते हुए ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई|
हादसे में धान पलट रहे पिता पुत्र और ठेकेदार की मौत हो गई| जबकि एक श्रमिक व कार सवार दंपत्ति घायल हो गए |सूचना मिलने पर सेहरामऊ उत्तरी थाने की पुलिस ने जाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया |और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
हादसा खुटार हाईवे पर गढ़वा खेड़ा पुलिस चौकी के नजदीक कजरी निरंजनपुर गांव के पास हुआ| शाहजहांपुर जनपद के थाना खुटार क्षेत्र के मोहल्ला नगमा मन गु लाल
बेटा अरविंद ठेकेदार दिनेश कुमार श्रमिक खुटार निवासी पिंटू ट्रॉली में धान लोड कर रहे थे| इस बीच पीलीभीत की तरफ से तेज रफ्तार एक कार इन्हें
कुचलते हुए धान लदी ट्रक ट्राली में जाकर टकरा गई|
हादसे में मंगू लाल अरविंद और दिनेश कुमार की मौत हो गई| जबकि श्रमिक पिंटू कार सवार बलिया निवासी विपिन और नितिन गर्ग उनकी पत्नी शिवानी घायल हो गए| कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई| इसकी सूचना पुलिस को दी थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस मौके पर पहुंची |और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया |शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|
आर के शर्मा बरेली

पीलीभीत >एक युवक की नहर में डूबने से मौत शब् की तलाश जारी युवक की मौत से गांव में कोहराम मच गया|

पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ख् ग सराय में दसवां संस्कार में शामिल होने जा रहे युवक की नहर में डूब कर मौत हो गई| हादसे की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया| मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए |सूचना पर पुलिस भी पहुंची| और पुलिस ने युवक की तलाश सरगर्मी से तलाश जारी कर दी| अभी तक शब् नहीं मिल सका है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More