एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे एवं धारदार हथियार

सहारनपुर  बेहट कोतवाली के गांव संसारपुर में गुरुवार की रात जनरेटर को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुए विवाद के बाद दो पक्षों में लाठी डंडे एवं धारदार हथियार चले। इसमें  दोनों पक्षों से सात महिलाओ समेत 13 लोग घायल हुए है। पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी भिजवाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल जिला अस्पताल रेफर कर दिए गए।
बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव संसारपुर निवासी बिलाल पुत्र शमीम व जिशान पुत्र अल्लाह रखा के बीच जनरेटर से निकल रहे धुएं व शोर को लेकर कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई, कि दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला कर दिया।
आरोप है, कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया। झगड़े की सूचना पर बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर करते हुए घायलों में शामिल एक पक्ष के बिलाल (30) पुत्र शमीम, शाहिस्ता (37) पत्नी दिलशाद, आसमा (32) पत्नी अफजल, शमां (35) पत्नी जकाउल्लाह, फरहा (26) पत्नी अजहर एवं शाहिदा (30) पत्नी मुजम्मिल व दूसरे पक्ष के जमील (65) व जिशान (60) पुत्रगण अल्ला रखा, रिहान (32), अनस व उस्मान पुत्रगण जीशान, महवीस परवीन (35) पत्नी हसीन, नसीमा पत्नी जीशान को  108 एम्बुलेंस से बेहट सीएचसी  भिजवाया |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More