मलिहाबाद :ग्राम पंचायत बदैंयां आंगनबाड़ी केंद्र बना जानवरों का तवेला

मलिहाबाद के विकास खण्ड माल के बदैंयाँ गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र में गांव के रामकिशोर नाम के व्यक्ति ने आंगनवाड़ी केंद्र में अपनी भैंसो व बकरियों के लिए केंद्र के अंदर भूसा भर रखा है साथ ही शराब बनाने वाला महुआ भी रखा यही नहीं बाहर भैंसों व बकरियों का तबेला बनाया है

जब ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो ग्रामीणों ने बताया रामकिशोर रावत यहां महुआ कि दारू केंद्र के पीछे बनाते हैं और केंद्र में शाम को दारू बेचते है । यह गोरख धंधा ग्राम प्रधान के संरक्षण में हो रहा है । जब ऑंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रधान व अपनी आंगनबाड़ी सुपरवाईजर से शिकायत करती तो धमकी दी जाती की आपको जहाँ बताया जाय वहां चुपचाप अपना कार्य करती रहो ज्यादा बोलोगी तो अपनी नौकरी से हाथ धो बैठोगी

डर के मारे मजबूरी में आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी स्कूल में लगाना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है की आंगनवाड़ी केंद्र में जो गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार आता है गिनी चुनी महिलाओं को ही दिया जाता है और पूरा राशन नहीं दिया जाता है केंद्र की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई हैं

किसान यूनियन के रामकुमार ग्राम अध्यक्ष ग्रामीण प्रकाश गुप्ता, राकेश सिंह, हरिद्वारी आदि ग्रामीणों ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में लाभार्थियों व गर्भवती महिलाओं के राशन में घोटाला हो रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को कई बार शिकायत भी की प्रधान ने कोई संज्ञान नहीं लिया।इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी नवीन चन्द्र बाइट देने से मना किया लेकिन तुरन्त जाँच कर कार्यवाही करने के आदेश दिये। साथ ही विकास खण्ड अधिकारी माल प्रतिभा जायसवाल ने भी जाँच कर अपराधी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

इश्तिखार अली संवाददाता मलिहाबाद
हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More