मानवता हुई शर्मसार : शौचालय में पानी के डब्बे में मिला नवजात शिशु का शव
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जोनल अस्पताल के शौचालय में पानी के डब्बे में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है।
घटना की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भेज दी गई है अभी मामले की जांच चल रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
बता दें कि जोनल अस्पताल मंडी में पालना केंद्र भी है। जहां अनचाहे नवजात को छोड़ा जा सकता है और उसे निसंतान दंपती गोद ले सकते हैं। पालना केंद्र खुला होने के बावजूद किसी ने शौचालय में नवजात को डिब्बे में मौत के घाट उतारकर घिनौना काम किया है।
Comments are closed.