अब जल्द ही लक्जरी बस में कर सकेंगे दिल्ली से लंदन तक का सफर, पूरा पढ़ें

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लक्जरी बस में जल्द ही आप दिल्ली से लंदन तक का सफर कर सकेंगे। भारत-म्यांमार सीमा पर आवाजाही सामान्य होने के साथ इसे चालू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इसी साल सितंबर में पहली बस अपनी मंजिल के लिए रवाना हो जाएगी। इसके संभव होने से 46 साल बाद यह दूसरा मौका होगा, जब लोगों को दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इसके करीब 15 लाख के पैकेज में सफर का टिकट, वीजा और अलग-अलग देशों में ठहरने की सुविधा सरीखी सभी सेवाएं शामिल हैं।
दरअसल, एक ब्रिटिश कंपनी ने 1957 में वाया दिल्ली लंदन-कोलकाता के बीच बस सेवा की शुरुआत की थी। कुछ वर्ष बाद बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक ब्रिटिश यात्री ने डबल डेकर बस बनाकर, दोबारा सिडनी-भारत-लंदन के बीच बस सेवा शुरू की जो 1976 तक चलती रही। उस वक्त ईरान के अंदरूनी हालात और भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव की स्थिति को देखते हुए बंद कर दिया गया।
एक बार फिर भारत की एक निजी कंपनी इस दिशा में काम कर रही है। जिस वजह से पुरानी बस सेवा बंद हुई थी, उससे बचने के लिए बस का पुराना रूट बदल दिया गया है। पाकिस्तान व अफगानिस्तान की जगह अब इसे म्यांमार, थाईलैंड, चीन, किर्गिस्तान होने हुए फ्रांस तक ले जाएगा। इंग्लिश चैनल पार करने के लिए क्रूज का सहारा लिया जाएगा। एडवेंचर्स ओवरलैंड की ओर से ‘बस टू लंदन’ की पहल के तहत 70 दिनों में करीब 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 18 देशों का भी सफर कर सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More