अंडर-19 भारतीय टीम के नए धोनी बने दिनेश बाना,छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया. दिल्ली के बल्लेबाज  यश धुल की कप्तानी में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत में 5 खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा,

दाएं हाथ के मीडियम पेसर राज बावा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. हिमाचल प्रदेश में जन्में राज ने 9.5 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड टीम फाइनल में 44.5 ओवर खेल पाई और 189 रन पर ऑलआउट हो गई. राज ने फिर बल्ले से भी कमाल दिखाया और 35 रन का अहम योगदान दिया.

आपको बता दें कि इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया और इस सीजन की चैंपियन बनी।

भारत ने रिकार्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। यश ढुल से पहले मो. कैफ, विराट कोहली, शुभमन गिल और पृथ्वी शा की कप्तानी में भारत ने ये खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश बाना ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच की दूसरी पारी की 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिनेश बाना ने छक्का लगाकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया।

इसके ठीक बाद यानी इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने लगातार दूसरा छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। ये जीत ठीक वैसी ही थी जैसा कि साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में एम एस धौनी ने छक्का लगाते हुए भारत को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। वहीं अगर ओवर आल बात करें तो वो किसी भी वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले एम एस धौनी के बाद वो दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज बने।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More