अपने ओवरकॉन्फिडेंस के कारण हारी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका से कई गुना मजबूत भारतीय टीम को धूल चटा दी और ऐतिहासिक जीत हासिल की भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 1-2 के अंतर से हार गई है। सीरीज शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि यह टीम इंडिया के लिए वहां पहली बार सीरीज जीतने का गोल्डन चांस है। अफ्रीकी टीम कमजोर है और टीम इंडिया उसे बुरी तरह रौंद देगी, लेकिन हुआ इसके उलट। कमजोर दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को टेस्ट में हाल के समय में सबसे दर्दनाक हार दी है। पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतर गई।

न तो बल्लेबाज चले और न ही गेंदबाज। जोहानिसबर्ग और केपटाउन में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने हिम्मत से रन चेज करके यह दिखा दिया कि अनुभवहीन होने के बावजूद वो किसी से कम नहीं हैं।भारत ने खराब फॉर्म में चल रहे दो बल्लेबाजों रहाणे और पुजारा पर भरोसा करके सही काम किया, जिनके अनुभव की जरूरत थी। लेकिन यह अनुभव काम नहीं आया। मध्यक्रम में कमजोरी के कारण टीम को एक ऐसी सीरीज गंवानी पड़ी जो उसे नहीं गंवानी चाहिए थी।

गेंदबाजों से हर समय बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं की जा सकती, खासकर कम आराम मिलने पर। बल्लेबाजों के तुरंत पवेलियन लौटने पर गेंदबाजों को दोनों पारियों में लगातार लंबे-लंबे स्पैल करने पड़े। अगर रन नहीं रहेंगे तो गेंदबाज बचाएंगे क्या?भारतीय टीम के लिए पिछले दो टेस्ट में फील्डिंग सबसे खराब रही है।

कई कैच टपकाए और फील्ड में रन लुटाए। चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में तेंबा बावुमा का कैच छोड़ दिया था। बावुमा ने 52 गेंद पर महत्वपूर्ण 28 रन बनाए थे। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने कीगन पीटरसन का कैच छोड़ दिया। पीटरसन ने 113 गेंद पर 83 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More