दर्जनों गांवों में ग्राम पंचायत सदस्य वा ग्राम प्रधानों के लिए होना है उपचुनाव

गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत सहजनवा ब्लाक और पाली ब्लॉक के दर्जनों गांवों में वार्ड सदस्य और प्रधान पद के लिए उप चुनाव होना तय हैं चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार हैं आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए उप चुनाव की प्रक्रिया को जल्द से जल्द निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद तैयार है इसी क्रम में।

सहजनवा ब्लाक के अंतर्गत 9 ग्राम सभाओं में 13 वार्ड सदस्यों के लिए उपचुनाव होना है जिसमें 13 वार्डों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है सभी वार्ड से प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है जिसमें आरक्षण की पद्धति को सुचारू रूप से रखते हुए महिला, पुरुष ,पिछड़ा ,अनसूचित, पिछड़ी जातियों सभी वर्गो को अपने वार्ड की सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार दिया गया है

12 दिसंबर नामांकन की तिथि ,13 दिसंबर को नामांकन पत्र की जांच कर उसे सत्यापित किया गया 14 दिसंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि है 20 दिसंबर को इन सभी गांव के वार्डों में चुनाव किया जाएगा और 21 तारीख को मतगणना की तिथि घोषित की गई है मतदान सभी ग्राम के स्थानीय प्राथमिक विद्यालयों पर होगा। जहां पर ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों की चुनाव होने हैं कोडरी कला , ठेकुआ पाती , परमेश्वरपुर गनोरी, रानी डीहा, अनंतपुर, बेलोली कुडेहारी , मियां पकड़ी कुल 9 गांव हैं जहां पर 21दिसंबर को इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इसी क्रम में पाली ब्लॉक में 5 गांव के सदस्य का चुनाव होना है । जल्हेपार , डोहरिया कला, गोविंदपुर , बनौली ,उसरी , इन सभी गांवों में भी उप चुनाव होना है ।

इसी क्रम में पाली ब्लॉक के सेमर दाढ़ी ग्राम सभा में प्रधान पद के लिए उपचुनाव होना है पिछले चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी कि किसी कारणवश अकस्मात मृत्यु होने से सेमर डाढी ग्राम पंचायत पद रिक्त हो गई थी, सेमर दाढ़ी ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 4 लोगों ने नामांकन पत्र दिया है पूर्व प्रधान की पत्नी भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत को आजमाने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया हैं सेमर दाढ़ी ग्राम सभा में पंचायत चुनाव का कल इन सभी चारों प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किया जाएगा उसके बाद घोषित प्रत्याशी ग्राम सभा में अपनाने दम खम से चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमायेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More