कानपुर की प्रमुख खबरें पढ़िए एक नजर में

1-राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश दीक्षित व ‌जनरल विपिन रावत‌ को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
कानपुर नगर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का परिवार ‌उनके निधन से स्तब्ध व दुःखी है राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश दीक्षित व विपिन रावत‌ सहित सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीरेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि कि ब्रजेश दीक्षित पत्रकार के साथ साथ एक सच्चे समाजसेवी भी थे उन्होंने अपने जीवन काल में सैकड़ों मजबूर व्यक्तियों की हैं उनकेे इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है

देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत‌ के आकस्मिक निधन से देश को अपूर्णनीय क्षति हुई है राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का परिवार ‌उनके निधन से स्तब्ध व दुःखी है ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति व परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने केलिए आज प्रार्थना की गई श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव बीरेंद्र कुमार पत्रकार कमलेश शुक्ल अल्पना कुमारी अशोक कुमार संतोष कुमार बैभव दीक्षित आलोक कुमार राहुल कुमार जिला अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे
2-मामले हुए खत्म करोड़ों का जुर्माना वसूला
कानपुर नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिला जज मयंक कुमार जैन ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया जिसमें 24832 मुकदमों का निस्तारण किया गया 24.32 करोड़ रुपए सम्मन शुल्क बसूला गया कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय के अधिकारियों ने 24832 मुकदमों का निस्तारण किया जिसमें 182243993 करोड़ रुपए सम्मन शुल्क बसूला मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम ‌के159 मामले का निस्तारण किया गया

12373766 रूपए का जुर्माना वसूला गया व्यवसायिक कोर्ट ने 85मामले निपटाए39266984 रूपए की राशि वसूली गई राजस्व विभाग के अधिकारी ने217 मामले निपटाए प्री लिटिगेशन स्तर पर 1313मामलो का निस्तारण किया गया 44113318 रूपए का समझौता बैंक द्रारा कराया गया जनपद न्यायाधीश मयंक कुमार जैन ने 22 मामलों का निस्तारण किया ई चालान के माध्यम से कुल 12992 मामले निपटाए गए ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि इस दौरान 96वैवाहिक मामले निपटाए गए जिसमें 18जोडो को साथ में रहने का आशीर्वाद दे कर विदा किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन नोडल अधिकारी एडीजे प्रथम कान्त ने किया
3-मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जनपद कानपुर नगर में 359 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया गया है
कानपुर नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नैपाल सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर नगर मे359 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया गया है जिसमें 107 नये वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं स्कूल कालेज 9।।।3 आंगनबाड़ी सेंटर तथा 13 राशन दुकानों में वैक्सिंग सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 71500 वैक्सीनेशन डोज लगाई जा रही है

शहर के अन्य स्थानों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया गया है जिसमें सभी स्थानों पर प्रथम द्वितीय दोनों प्रकार की डोज लगाई जा रही है

कमलेश शुक्ल जिला संवाददाता कानपुर नगर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More