रायबरेली के 63 गांवों से होकर गुजरेगी दुनिया की सबसे लंबी गैस पाइप लाइन

ऊंचाहार -देश में रसोई गैस की आपूर्ति को आसान बनाने और गैस टैंकरों की आवाजाही को बंद करने के लिए गुजरात के कांडला बंदरगाह से गोरखपुर तक एलपीजी गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी यह गैस पाइप लाइन करीब 2757 किमी लंबी होगी जो देश के कई राज्यों से होकर गुजरेगी। इसकी लागत करीब 10 हजार करोड़ बताई जा रही है। इस पाइपलाइन का एक भाग रायबरेली से गोरखपुर को जाएगा।

इस कारण जिले की लालगंज, डलमऊ व ऊंचाहार तहसील से होकर यह पाइप लाइन गुजरेगी। इस योजना में इंडियन आयल की 50 प्रतिशत, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम की 25-25 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। पाइप लाइन के रास्ते में पड़ने वाली ग्राम सभा की बंजर, नवीन परती, नाली, चकमार्ग, नहर व तालाब की जमीनों के अधिग्रहण के लिए एनओसी मांगी गई है।इसे लेकर भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है। साथ ही आबादी से दूर स्थित जमीन की निशानदेही शुरू कर दी है।
इन गांवों से निकलेगी गैस पाइप लाइन

कांडला गोरखपुर एलपीजी गैस पाइपलाइन ऊंचाहार तहसील के खजुरी, सुदामापुर, कजियाना, मनिहरशर्की, किसुनदासपुर, गोपालपुर उधवन, रामसांडा, मियांपुर, सवैया हसन, मनीपुर भटेहरी, सवैया मीरा, हटवा, हिसामपुर, खरगसेनपुर, गोपालपुर उधवन, गंगेहरा गुलालगंज, मुरारमऊ, भुवालपुर, लालचंद्रपुर एकछनिहा व गंगश्री गांवों से लेकर निकलेगी। इन गांवों में पहले आबादी से दूर ग्राम सभा की जमीन का निशानदेही की जा रही है। किसानों की जमीन अधिग्रहण मानक के अनुरूप किया जाएगा।
18 जिलो से गुजरेगी पाइप लाइन
उत्तर प्रदेश में तेल उद्योग सुरक्षा निदेशालय (ओआइएसडी) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के दिशानिर्देशों और गैस अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान (एपीआइ) के मानकों के अनुसार लगभग 1083 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी. यह पाइपलाइन यूपी के 18 जिलों ललितपुर, झांसी, जालौन, कानपुरदेहात, कानपुरनगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया तथा 46 तहसील व 966 गावों से होकर गुजरेगी जबकि रायबरेली जिले के तीन तहसील के 63 गावों से होकर गुजरेगी .

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More