पूरनपुर। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने गस्त के दौरान लाखों रुपए की तस्करी का सामान पकड़ लिया है जिसे तस्कर भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे। पकड़े गए सामान का सीजर बनाकर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की बसही की आजाद नगर सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक राज मोहन ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को मुखबीर द्वारा सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 199 के पास से कुछ तस्कर तस्करी का सामान लेकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे ।
तस्कर गस्त कर रही एस एस बी को देखते ही समान छोड़कर नेपाल की ओर भाग गए। एस एस बी ने एक बाइक,छह साइकिल, और 34 बोरी उर्वरक खाद बरामद किया।पकड़े गए सामान का रु100303 का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। पकड़ने वाली टीम में मुख्य रूप से बसही सीमा चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर राज मोहन, सव इंस्पेक्टर अजायब सिंह, रमेश कुमार, राहुल कुमार,और सुबिरत कुमार शाहू मौजूद रहे।
पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शारदा नदी में लगाई डुबकी, पूजा अर्चना कर किया भंडारा
पूरनपुर।कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शारदा नदी के धानारा घाट पर आस्था की डुबकी लगाकर पूजा, अर्चना, भजन, कीर्तन और भंडारा आदि का आयोजन किया। शनिवार को थाना हजारा क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नदी की धानारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने शारदा नदी के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई। हलांकि शारदा नदी पर पेंटुन पुल ना बनने के कारण श्रद्धालु को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसीलिए नदी
पार के श्रद्धालु नदी पार रह गये और इस पार के इस पार के इस पार ही रह गये दो भागों में बंटने के कारण भीड़ नहीं रही।

Comments are closed.