वर्चस्व को लेकर युवक पर बोला हमला, फायरिंग

उन्नाव। बुधवार देर शाम एसपी आफिस से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर पूर्व में हुई मारपीट की घटना के बाद वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। इसमें एक पक्ष के दो युवकों ने पहले दूसरे पक्ष के एक युवक को खड़ा देखकर उसपर ईंट पत्थर से हमला बोला। जब उस युवक ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने तमंचा निकाल कर फायर झोंक दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरातफरी मच गई।  शहर के सिविल लाइंस बंधूहार मुहल्ला निवासी राघवेंद्र पांडेय बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे मोहारी बाग स्कूल के पास एक चाट के ठेले के पास खड़ा था।

तभी बाइक सवार दो युवक उसके पास आकर रुके। दोनों युवकों ने बाइक से उतरते ही राघवेंद्र से अभद्रता शुरू करते हुए ईंट पत्थर चला दिए। राघवेंद्र इसका विरोध करते हुए आगे बढ़ा ही था कि इसी बीच उनमें से एक युवक ने कमर से तमंचा निकाल कर फायर झोंक दिया। फायरिग की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उधर हमलावर दोनों युवक भागने लगे। तभी गश्त कर रहे सिविल लाइन चौकी के दो सिपाही मौके पर पहुंच गये।

उन्होंने दोनों हमलावर युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से तमंचे भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवकों ने अपना नाम शिवम सिंह रघुवंशी उर्फ छोटू पुत्र जसपाल सिंह निवासी केवटा तालाब और प्रतीक शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला निवासी 798/68 गीतापुरम निकट डीएसएन कॉलेज बताया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली चली आई। हालांकि पीड़ित युवक की तरफ से कोतवाली तहरीर नहीं पहुंची थी।

स्मृति दिवस:उन्नाव में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

उन्नाव। स्मृति दिवस पर गुरुवार सुबह पुलिस विभाग के शहीदों को याद किया गया। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि और सलामी दी गई। इस दौरान एसपी अविनाश पांडेय ने पुलिसकर्मियों में देशभक्ति का जोश भरा। पुलिस लाइन में सुबह ‘पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की याद में स्मृति परेड हुई। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को बताय कि एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा बताई।

The youth was attacked for domination, firing

एसपी, एएसपी व सर्किल के सभी सीओ और समस्त पुलिस कर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस लाइन में सुबह ‘पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की याद में स्मृति परेड हुई। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को बताय कि एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा बताई। एसपी, एएसपी व सर्किल के सभी सीओ और समस्त पुलिस कर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More