कानपुर : सीएम से मिलवाने का आश्वासन दे कर कराया मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार

गोरखपुर  से प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता का शव बुधवार को कानपुर पहुंचा तो पुलिस अंतिम संस्कार कराने के प्रयास में जुट गई। गुरुवार को सीएम का कार्यक्रम होने के कारण पुलिस अफसर किसी भी असहज हालात को टालने के लिए शाम को ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए घरवालों को समझाते रहे और पूरी रात कारोबारी के घर के बाहर डटे रहे। इसके बाद भोर की पहली किरण निकलते ही स्वजनों की मौजूदगी में करीब साढ़े चार बजे शव को एंबुलेंस में रखवाकर भैरवघाट पहुंचाया और अंतिम संस्कार कराया।

गोरखपुर से मनीष का शव बुधवार सुबह 9:30 बजे घर पहुंचा था और अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं। इस बीच राजनीतिक दल के नेताओं ने पहुंचकर परिवार के सदस्यों से बातचीत की और वरिष्ठ नेताओं के आने की जानकारी दी थी। इसपर स्वजन ने अंतिम संस्कार की तैयारियां रोक दी थीं। इसकी जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्वजन से अंतिम संस्कार जल्दी करने के लिए मान मनौवल करते रहे लेकिन बात नहीं बनी।

जिलाधिकारी  और पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने परिवार के सदस्यों से वार्ता करके मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया।इसके बाद देर रात अफसरों ने नवाबगंज निवासी साले सौरभ से वार्ता की तो स्वजन ने गुरुवार भोर पहर 4: 30 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने का भरोसा दिया। पूरी रात आरआरएफ और जनता नगर चौकी फोर्स तैनात रहा।

डीसीपी साउथ ने पिंक चौकी पुलिस के साथ मनीष की पत्नी मीनाक्षी उर्फ कोमल, बहन डाली और शिवानी व अन्य महिलाओं को ढांढस बंधाया।मीनाक्षी ने कहा कि मेरे पति की हत्या की जांच एसआईटी से कराई जाए। वह आज मुख्यमंत्री योगी से मिलकर अपनी डिमांड रखेंगी। अधिकारियों ने भी उनको आश्वासन दिया है की उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जाएगी।

जबकि पहले वह मांग कर रही थी की 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।  कुछ देर बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारियां शुरू हो गई। सूरज की पहली किरण फूटते ही 4:30 बजे अर्थी को परिवार के लोग कंधे पर उठाकर गली के बाहर तक लाए। इसके बाद पुलिस अफसरों की मौजूदगी में शव को वाहन से भैरवघाट पहुंचाया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More