उत्तर प्रदेश में मेक इन इंडिया के तहत बड़ा निवेश करेगी टाटा कंपनी

लखनऊ  उत्तर प्रदेश में मेक इन इंडिया के तहत बड़े निवेश की तैयारी है  दरअसल यहां टाटा एयरबस का प्लांट लगेगा. जानकारी के अनुसार केंद्र से 22 हजार करोड़ रुपए की डील हो चुकी है  अब यूपी में टाटा समूह सैन्य विमानों का निर्माण करेगा  बता दें टाटा समूह देश की पहली निजी कंपनी होगी, जो मेक इन इंडिया के तहत सैन्य विमानों का निर्माण करेगी  टाटा समूह अब तक इन सैन्य विमानों को हैदराबाद या बेंगलुरु में तैयार करने की योजना बना रहा था

लेकिन अब टाटा समूह इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का भी रुख कर रहा है  जानकारी के अनुसार टाटा सी-295 व एयरबस विमानों का निर्माण करेगा  मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत सी-295 एयरबस विमानों का निर्माण किया जाना है  सैन्य परिवहन में इस्तेमाल होने वाले इन एयरबस को केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है  इस परियोजना के तहत इंडियन एयर फोर्स को 56 एयरबस मिलेंगे

बता दें केंद्र सरकार और टाटा समूह के साथ हुए करार के तहत स्पेन से 48 माह के अंदर 16 परिवहन विमान भारत आएगा 60 दशक के बाद यह भारत का पहला यूरोपियन फर्म से रक्षा अनुबंध समझौता है. इसके बाद अगले 10 वर्षों में शेष 48 विमानों का निर्माण टाटा कंसोर्टियम कंपनी मेक इन इंडिया के तहत सैन्य विमानों का निर्माण करेगी

हालांकि केंद्र और टाटा ग्रुप में 6 साल पहले ही इस परियोजना पर सहमति बन गई थी टाटा द्वारा तैयार किए जा रहे सी-295 एक बहु भूमिका परिवहन वाला विमान होगा, जिसकी अधिकतम पे-लोड क्षमता 9.25 टन है इस विमान की खासियत होगी कि यह छोटे रनवे वाले एयरपोर्ट पर भी आसानी से उतर व उड़ान भर सकता है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More