उत्तरप्रदेश: मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत  कर सकते हैं आवेदन

भगवन्त यादव

कुशीनगर जिला प्रोबेशन अधिकारी कल्पना जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)  योजना अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविड-19 से भिन्न अन्य कारणों से माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक अथवा अभिभावक को खो दिया है अथवा 18 से 23 वर्ष के ऐसे  किशोर जिन्होंने कोविड या अन्य कारणों से अपने माता-पिता दोनों अथवा माता-पिता में से किसी एक अथवा अभिवावक को खो दिया है तथा वह कक्षा 12 तक शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत राजकीय महाविद्यालय विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय अथवा तकनीकी संस्थान से स्नातक डिग्री अथवा डिप्लोमा प्राप्त करने हेतु शिक्षा प्राप्त कर रहे हो या नीट, जे ई ई, क्लैट जैसे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय  प्रतियोगी परीक्षाए उत्तीर्ण करने वाले अथवा जिनकी माता तलाकशुदा स्री या परित्यक्ता है अथवा जिनके उनके माता-पिता दोनों या परिवार का मुख्यकर्ता जेल में है। अथवा ऐसे बच्चे जिन्हें बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति/बाल वेश्यावृत्ति से मुक्त कराकर  परिवार/ पारिवारिक वातावरण में समायोजित कराया गया हो अथवा  भिक्षावृत्ति/ वेश्यावृत्ति से मुक्त कराकर परिवार /पारिवारिक वातावरण समायोजित कराया गया हो, अथवा भिक्षावृत्ति/वैश्यावृत्ति में सम्मिलित परिवारों के बच्चों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाना उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) का मुख्य उद्देश्य हैं। “उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा सेवा योजना( सामान्य) योजनान्तर्गत आवेदन हेतु पात्र लाभार्थी अपने संबंधित विकास खण्ड या तहसील से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

——––——————————

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जर्जर सड़कों को सही कराने हेतु सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर खड्डा विधानसभा के जर्जर सड़कों पर आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व ही राजनीति गरमाने लगी है। बरसात बाद जहां सड़कों की मरम्मत व निर्माण की बात विभाग द्वारा की जा रही है तो वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह बीते मंगलवार को डीएम कुशीनगर को खड्डा विधानसभा के जर्जर सड़कों का मरम्मत 1 सप्ताह के अंदर नहीं होने पर 20 सितंबर से पद यात्रा निकालने के पश्चात बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी की करनी और कथनी में अंतर है । वे विकास के दावे कर रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है खड्डा विधानसभा की विकास के मुख्य स्तंभ सड़कें विगत 4 वर्षों से जर्जर हो गई है राहगीरों व ग्रामीणों को चलना मुश्किल हो गया है जिसस दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं लेकिन उसके बावजूद भी इंतजाम प्रतिनिधियों और सरकारों के कानून जू तक नहीं रेंग रही है। खड्डा विधानसभा की बाढ़ प्रभावित दर्जनों गांव क छोड़ देने के बाद भी

Uttar Pradesh: Can apply under the Chief Minister's Child Service Scheme

प्रमुख 5 सड़कों की हालत खस्ता है। अगर जिला प्रशासन द्वारा एक माह के अंदर इन सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया तो 20 सितंबर से छितौनी कस्बा से पनियहवा होते खड्डा पदयात्रा निकाली जाएगी। सरकार व उनके अधिकारियों को जगाई जाएगी इसके बावजूद सड़कों का मरम्मत कार्य नहीं हुआ तो यह ग्रुप से धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान कांग्रेस जिला सचिव अजय कुमार जयसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष खड्डा रतन मद्धेशिया, सिद्धार्थ चौरसिया, अशोक सिंह, वाजिद अली, केशव गुप्ता, विजेंदर मल्ल, हरिंदर भारती आदि लोग उपस्थित रहे।

भगवन्त यादव कुशीनगर RJ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More