बसपा के शासनकाल में हुए 1400 करोड़ रुपये के स्मारक घोटाला मामले में दो तत्कालीन मंत्री समेत 57 लोगो पर लटकी तलवार, चार्जशीट दाखिल

बसपा के शासनकाल में लखनऊ व नोएडा में बने स्मारक व पार्कों के निर्माण में लगभग 1400 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में जांच के बाद सतर्कता अधिष्ठान ने सोमवार को एमपीएमएलए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इसमें दो तत्कालीन मंत्री, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के 23 तत्कालीन अधिकारियों और 34 अन्य लोग आरोपी बनाए गए हैं। विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने इस पर सुनवाई के लिए 15 सितंबर की तारीख तय की है।

सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें यूपीआरएनएन के कई इंजीनियर और ठेकेदार शामिल हैं।  इस मामले पहले भी 18 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। जिसमें पूर्व आईएएस तत्कालीन निदेशक खनिज राम बोध मौर्य, राजकीय निर्माण निगम के तत्कालीन एमडी सीपी सिंह, संयुक्त निदेशक खनिज सुहेल अहमद फारुखी, यूपीआरएनएन के तत्कालीन जीएम, प्रोजेक्ट मैनेजर और कई इंजीनियर शामिल हैं।

अब तक 75 के खिलाफ दाखिल हो चुकी है चार्जशीट

सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 75 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इसमें 37 सरकारी अधिकारी व कर्मचारी हैं और 38 प्राइवेट लोग हैं जिसमें पटटाधारक और ठेकेदार शामिल हैं।

पूर्व मंत्रियों और शासन के अधिकारियों की चल रही है जांच

इसी मामले में दो तत्कालीन मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी व शासन के अधिकारियों के खिलाफ जांच अभी चल रही है। बाबू सिंह कुशवाहा बसपा सरकार में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के मंत्री थे जबकि नसीमुद्दीन सिद्दीकी लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे। हाल ही में इन दोनों लोगों से विजिलेंस ने पूछताछ की है। इसके अलावा शासन के तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

पूर्व वीसी एलडीएस समेत 6 की अभियोजन स्वीकृत का इंतजार

वहीं पूर्व वीसी एलडीए समेत 6 लोगों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति का इंतजार विजिलेंस कर रहा है। अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद इन लोगों के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More