अध्यापक की (मंझे) से गला कट जाने से दर्दनाक मौत
जनपद अंबेडकरनगर विधानसभा टांडा क्षेत्र के बजदहिया निवासी गौतम कश्यप (सहायक अध्यापक) अपनी बहन को छोड़ने उनके घर जा रहे थे कि रास्ते में टांडा ओवर ब्रिज पर पतंग की डोर (मंझे) से फँसकर उनका गला कट जाने से दर्दनाक मौत हो गई। भविष्य में ऐसी कोई और घटना ना हो इसलिए ज़िले के आला अधिकारियों से अपील है की चाइनीज़ माँझे को पूर्ण रूप से बैन कर दिया जाये।
ज्ञान चन्द राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता लखनऊ।
भोजपुरिया सुरबाज का प्रोमो की शूटिंग समपन्न
नई दिल्ली। भोजपुरी टी.वी. रियलिटी शो भोजपुरिया सुरबाज के प्रोमे की शूटिंग य़ू.एम. स्टूडियों दिल्ली में समपन्न हुई। इसमें भोजपुरिया सुरबाज के तहत भोजपुरी गायक गायिकाओं को सुरों के सरताज के रुप में चयनित किया जायेगा।

Comments are closed.