अध्यापक की (मंझे) से गला कट जाने से दर्दनाक मौत

जनपद अंबेडकरनगर विधानसभा टांडा क्षेत्र के बजदहिया निवासी गौतम कश्यप (सहायक अध्यापक)  अपनी बहन को छोड़ने उनके घर जा रहे थे कि रास्ते में टांडा ओवर ब्रिज पर पतंग की डोर (मंझे) से फँसकर उनका गला कट जाने से दर्दनाक मौत हो गई। भविष्य में ऐसी कोई और घटना ना हो इसलिए ज़िले के  आला अधिकारियों से अपील है की चाइनीज़ माँझे को पूर्ण रूप से बैन कर दिया जाये।

ज्ञान चन्द राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता लखनऊ।

भोजपुरिया सुरबाज का प्रोमो की शूटिंग समपन्न

नई दिल्ली। भोजपुरी टी.वी. रियलिटी शो भोजपुरिया सुरबाज के प्रोमे की शूटिंग य़ू.एम. स्टूडियों दिल्ली में समपन्न हुई। इसमें भोजपुरिया सुरबाज के तहत भोजपुरी गायक गायिकाओं को सुरों के सरताज के रुप में चयनित किया जायेगा।

इसमें कलाकारों को कई चरण के परिक्षाओं से गुजरने के बाद विजेता घोषित किया जायेगा। इस शो का मुख्य उदेश्य देश के कोने-कोने में छिपे हुए य़ुवा प्रतिभागियों को एक सुगम मंच प्रदान करना और उन्हें गुमनामी के पर्दे से बाहर निकाल कर संगीत की दुनिया में स्थापित करना है।

इस प्रोमों की शूटिंग में भाग लेने वाले कलाकारों में गजेन्द्र ओझा,अऱुण अंजाना ,कैलाश ठाकुर,मिलू सिद्दकी,अजय सिंह, रिजवान सैफी,अंजली राणा,त्रिशा, राजू, लाल बिहारी लाल आदि रहे। इस कार्यक्रम के निर्माता अजय प्रताप सिंह एवं दिव्या बत्स,निर्देशक –लियाकत खान,डी.ओ.पी,- विकाश पांडे हैं।

रमेश चन्द्र दिवेदी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More