उरई (जालौन) कोतवाली जालौन क्षेत्र के ग्राम सिकरी दाऊदपुर निवासी बृजेन्द्र कुमार पुत्र स्व. रामफल ने आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह काम धंधे के लिए गुजरात गया था उसकी पत्नी अंजली अपनी सगी बहन अर्चना देवी पत्नी नबाब सिंह निवासी मुहल्ला उमरारखेड़ा गलेशियर स्कूल के पास कोतवाली उरई जो प्रार्थी के जाने के बाद कही चली गयी जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका
तो 31जुलाई को मामले से सम्बंधित लिखित शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया था। इसके बाद हम दोनों पक्षों को कोंच बस स्टैंड पुलिस चौकी बुलाया गया तथा पुलिस ने दोनों पक्षों से कहा कि दो दिन के अंदर अंजली का पता लगाकर बताया जाये। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उसका भाई मानवेन्द्र पुलिस चौकी गया तो चौकी में तैनात सिपाही अंकुर व नरेन्द्र शर्मा ने पैसे की मांग करते हुए कहा कि पैसा दे दोगें तो कार्यवाही जल्द की जायेगी।
प्रार्थी गरीब होने के कारण पैसा नहीं दे पाया। इसके बाद सिपाहियों ने कहा कि अर्चना ने मुझे बताया कि अंजली को हमने बुलाया है। इसके बाद 16 अगस्त चौकी पहुंचा तो सिपाही नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि अर्चना ने मुझे बताया कि अंजली कोटा में है और शाम तक चौकी आ जायेगी। प्रार्थी चौकी में इंतजार करता रहा परन्तु वह नहीं आयी।पीड़ित ने आरोप लगाया है चौकी के सिपाही गुमराह कर रहे है और बार-बार चौकी बुला रहे है। पीड़ित ने एसपी से मामले का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई है जिससे उसे न्याय मिल सके।
प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की कार्यकारिणी का हुआ गठन
माधौगढ जालौन-आगामी चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर जनसंपर्क में जुड़े हैं जिसको लेकर आज राजू पांडे प्रधान मलथुआ के आवास पर कालपी विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अनुज यादव मदारीपुर , विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकारिणी का गठन किया

Comments are closed.