साइबर क्राइम के आरोपी को चोरी के बदले मिला इनाम, जिस कंपनी के अकाउंट को हैक कर रकम निकली उसी कंपनी में मिली नौकरी

एक बानगी सोचिए कि आपने किसी कंपनी में इतिहास की सबसे बड़ी चोरी की और उसी कंपनी ने आपको नौकरी पर रख लिया। जी हां, ऐसा वाकया बहुत ही कम देखने और सुनने को मिलता है। आपको याद हो कि पिछले सप्ताह ही क्रिप्टोकरेंसी के इतिहास के सबसे बड़ी चोरी हुई थी जिसमें हैकर्स ने 4,500 करोड़ से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी चुरा ली थी। यह चोरी क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफरिंग के लिए जानी जाने वाली एक कंपनी पॉली नेटवर्क में हुई थी।

अब पॉली नेटवर्क ने उसी हैकर को अपने यहां नौकरी पर रख लिया है। PolyNetwork ने कहा है कि वह हैकर्स की काबिलित से खुश है और इसी खुशी में उसे नौकरी दी जा रही है। हैकर का नाम मिस्टर व्हाइट हैट (Mr. White Hat) बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक नाम अभी भी एक राज ही है।  पॉल नेटवर्क हैकर को एथिकल हैकर कहकर संबोधित कर रही है। कंपनी का मानना है कि उसने कमियों के बारे में हमें जानकारी दी है। पॉली नेटवर्क ने हैकर को मुख्य सुरक्षा सलाहकार (Chief Security Adviser) के पद पर नौकरी दी है।

1,930 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी लौटाई

हैकिंग के एक दिन बाद ही पॉली नेटवर्क ने दावा किया था कि चुराई गई 4,500 करोड़ से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी में से हैकर ने करीब 1,930 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी लौटी दी है। पॉली नेटवर्क के मुताबिक 26.9 करोड़ डॉलर की इथीरियम और 8.4 करोड़ डॉलर की पॉलीगॉन नहीं लौटाई गई थी। कंपनी ने इसकी जानकारी एक के बाद एक कई ट्वीट करके दी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More